Jo Satya Ka Dharak
जो 'सत्य' का धारक
Jo Satya Ka Dharak | जो 'सत्य' का धारक |
जो 'सत्य' का धारक,
वो स्वच्छता का भी धारक,
उच्च - स्वच्छ,
मिथ्यात्व से परे,
बनावट के बिना,
एक अनोखा जीव,
लगे न जैसे पृथ्वी का,
आसमान से ऊँचा ,
समुद्र से गहरा,
न किसी के तुल्य,
सभी में रहता है,
सभी के विपरीत,
अल्बेला - अजीब,
लेकिन 'सत्य' का धारक,
स्वच्छता का धारक,
इसे भी पढें : मिल जाते हैं अक्सर | Mil Jaate Hain Aksar
0 Comments